मुज़फ़्फ़रनगर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने शाहपुर और हरसौली स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सा सेवाओं, साफ-सफाई व्यवस्था, दवा वितरण, ओपीडी सेवाओं, लेबर रूम, आपातकालीन सेवाओं तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया।
इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरसौली का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर उन्होंने ओपीडी, सफाई व्यवस्था, मरीजों के पंजीकरण, दवा वितरण, स्टाफ की उपस्थिति तथा चिकित्सकीय सेवाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को समय पर बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. सुनील तेवतिया ने शाहपुर ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ०पी० जायसवाल को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में भी आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करे ताकि जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त हो सकें।
