सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 अक्टूबर को वादी आशीष कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी ग्राम मनानी थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ वादी की बहन आकांक्षा उर्फ अल्का को दहेज के लिए प्रताड़ित करने, दहेज की माँग पूरी न होने पर वादी की बहन की जलाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मंे थाना चिलकाना पर धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव ने बताया कि थाना चिलकाना प्रभारी विनोद कुमार व हरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा चिलकाना से मुकदमें मंे वांछित संजय पुत्र ताराचन्द, मुकुल पुत्र संजय व तारावती पत्नी संजय निवासीगण ग्राम नल्हेड़ा थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनो आरोपियो का चालान काटकर जेल भेज दिया।