नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समय सारणी में संशोधन किया है। यह बदलाव मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुरोध पर किया गया है और अब अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 मानी जाएगी।
अन्य राज्यों के बारे में भी अपडेट जारी किया गया है। गोवा, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में गणना अवधि 11 दिसंबर को समाप्त होगी और ड्राफ्ट रोल 16 दिसंबर को प्रकाशित होगा। केरल में गणना 18 दिसंबर तक चलेगी और ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर को प्रकाशित होगा।
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे फॉर्म 6 भरकर अपने स्थानीय BLO को सौंपें या आयोग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन जमा करें। इन प्रयासों से नए शामिल किए गए मतदाता फरवरी 2026 में अंतिम मतदाता सूची में दर्ज होंगे।
आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूट न जाए और हर नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सके।
