नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नोएडा में अवैध रूप से संचालित एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कॉल सेंटर भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य देशों के प्रमुख ओटीटी (..) प्लेटफॉर्म को अवैध रूप से अपने निजी सॉफ्टवेयर के माध्यम से विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग दिखा रहा था और सब्सक्रिप्शन को अल्प अवधि में बंद कर बार-बार पैसे मांगकर ठगी कर रहा था। अभियुक्त अब तक विदेशी में रहने वाले भारतीय नागरिकों से करोड़ों रुपयों की ठगी कर चुका है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-2 में संचालित अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 6 साइबर अभियुक्त तनिष्का पुत्री सुरेश कुमार वर्मा, अनिल बघेल पुत्र कृष्ण कुमार, मनीष कुमार त्रिपाठी पुत्र छविनाथ त्रिपाठी, गौरव पुत्र पप्पन बघेल, राधा बल्लभ पुत्र गणेश दास तथा योगेश बघेल पुत्र प्रेमकान्त बघेल को सेक्टर-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से साइबर अपराध में प्रयुक्त 20 मोबाइल फोन, 5-5 कंप्यूटर व मॉनिटर, 1 लैपटॉप, 6 कीबोर्ड, 6 माउस, 6 हेडफोन, 1 आईपीटीवी बॉक्स, 2 एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर राउटर व 3 मोहरे बरामद की है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को भारतीय, पाकिस्तानी व अन्य देशों के ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन कम दामों में अवैध रूप से उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण WEBBIZ SERVICES LLC कंपनी के नाम पर विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के विभिन्न सब्सक्रिप्शन चैनलों के कंटेंट को बिना किसी लाइसेंस के कैप्चर करते हैं और उसकी कॉपी को प्रसारित करते हैं, जैसे कि उपभोक्ता को वैध रूप से सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा हो। कुछ समय बाद अभियुक्तगण सब्सक्रिप्शन बंद कर देते हैं और रिनुअल के नाम पर उपभोक्ता से बार-बार पैसों की मांग करते हैं। हर सब्सक्रिप्शन को 100 डॉलर से 300 डॉलर तक में बिक्री करते हैं।