नोएडा: एशियन पेंट्स डीलरशिप के नाम पर महिला से 7.49 लाख की ठगी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एशियन पेंट्स की डीलरशिप देने के नाम पर पांच लोगों ने धोखाधड़ी करके 7 लाख 49 हजार 999 रुपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि राजकुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी तिलपता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी की एक पेंट्स और हार्डवेयर की दुकान है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी ने एशियन पेंट्स से डीलरशिप लेने के लिए आवेदन किया था। ई-मेल के द्वारा आवेदन किया गया। कुछ दिन बाद एक मेल भेजकर कहा गया कि आपकी डीलरशिप फाइनल कर दी गई है। आप 49 हजार 999 रुपए एशियन पेंट्स लिमिटेड के खाते में जमा कर दे। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी ने उक्त रकम को उनके खाते में जमा कर दिया। उसके बाद एशियन पेंट की तरफ से कहा गया कि आप 4 लाख रुपए हमारे खाते में जमा कर दें, ताकि आपको अच्छी स्कीम और सस्ते पेंट दिया जा सके। पीड़ित के अनुसार 10 अप्रैल 2025 को महिला व्यापारी ने दो बार में एशियन पेंट के बताए हुए खाते में रकम जमा कर दी।
पीड़ित के अनुसार इसके बाद उनसे 3 लाख रुपए की और मांग की गई जो कि उन्होंने दे दी। पीड़ित के अनुसार कुल 7 लाख 49 हजार 999 रुपए देने के बावजूद भी उन्हें डीलरशिप नहीं दी गई। इस मामले में पीड़ित ने अमित सिंघल कंपनी के जनरल मैनेजर, मयंक अग्रवाल मैनेजर, अमित कुमार मैनेजर और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट सहित की विभिन्न धाराओं में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि यह धोखाधड़ी एशियन पेंट के द्वारा की गई है, या किसी ठग ने एशियन पेंट की फर्जी आईडी और ई-मेल बनाकर उसका दुरुपयोग कर पीड़िता के साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
