शामली में ऑपरेशन सवेरा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 528 ग्राम चरस और चोरी की बाइक बरामद
ऑपरेशन सवेरा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 528 ग्राम चरस सहित चोरी की बाइक बरामद
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित शुक्ला के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जुनैद पुत्र अलीहसन, निवासी ग्राम भडी भरतपुरी, थाना झिंझाना, जनपद शामली के रूप में हुई है। पूछताछ में जुनैद ने खुलासा किया कि वह अपने साथी वसीम उर्फ बोडा पुत्र तासीन, निवासी नया कुड़ा, थाना गंगौह, जनपद सहारनपुर के साथ मिलकर 7-8 दिन पहले फुरकान पुत्र यामीन और इसरार पुत्र यामीन (निवासी जिजौला, थाना झिंझाना, हाल पता थाना निवाडा, जनपद बागपत) से निवाडा जाकर चरस खरीदी थी। दोनों साथी इस चरस को बेचने जा रहे थे। चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में जुनैद ने कबूला कि उसने और वसीम ने करनाल शहर (हरियाणा) से यह प्लेटिना मोटरसाइकिल (रजि. नं. HR05 AR 4257) चोरी की थी और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल कर रहे थे। यह मोटरसाइकिल थाना करनाल शहर के मु.अ.सं. 369/2024 धारा 379 भादवि से संबंधित है।
