शामली: पुलिस ने 3 घंटे में चोरी का खुलासा किया, दो आरोपी गिरफ्तार, ₹1.11 लाख और दो मोटरसाइकिल बरामद
शामली: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली पुलिस ने मात्र 3 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के बेग के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों में एक आरोपी पशु चिकित्सक है।
जहां पुलिस द्वारा आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि अनुज कुमार पशु चिकित्सा का कार्य करता है और अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में कर्जदार हो गया है। जिसके शौक पूरे करने के लिए मोटर मैकेनिक की दुकान से रूपये का बैग चुराया था। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला का कहना है कि चोरी की घटना जहां पुलिस ने मात्र 3 घंटे में खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 1,11,000 की बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है।जोकि पुलिस ने चोरी की बताई है।
