शामली में घना कोहरा: हाईवे और शहर में यातायात प्रभावित
शामलीः उत्तर प्रदेश जनपद शामली के बाईपास और अन्य हाईवे पर आज कोहरे का कहर देखने को मिला है। जहां घना कोहरे के चलते गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लगे हैं। तो वहीं धुंध के चलते कुछ घटनाएं सामने आई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि दिसम्बर ओर जनवरी महीने में कोहरे की समस्या रहती है। तो वही इस में कोहरे के दौरान समस्या से बचने के लिए सावधानी बरतनी की हिदायत दी है।
आपको बता दे कि दिसंबर महीना का शुरुआत होते ही जहा शामली मे चारो तरफ सर्दी देखने को मिलती है। वहीं सुबह 7:15 बजे एकदम घोहरा कोहरा छाया, जिससे यातायात बाधित हुई और गाड़ियों की स्पीड पर भी ब्रेक लग गए। वहीं उस समय शामली शहर में 50 से 60 मीटर तो वही जनपद के आसपास हाईवे पर मात्र 30 से 40 मीटर की दूरी पर भी घना कोहरे देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार जिले का तापमान करीब 11 डिग्री रहा तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार करीब 11:00 बजे के बाद धुंध हटने और सूर्य निकलने की जानकारी कही गई।
स्थानीय लोगों की माने तो घना कोर सर्दी और जनवरी में देखने को मिलता है लेकिन जिसके चलते आम जनमानस का भी जीवन काफी प्रभावित होता है बच्चों को स्कूल जाने में समस्या तो वही पर जाने वाले लोगों को यातायात के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन कौर के चलते हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड भी थम सी गई है क्या मात्र 50 मीटर की दूरी पर गाड़ियां या इंसान दिख नहीं रहा वहीं आज गाड़ियों का एक दूसरे से टकराना आम बात रही।
