धमकी के बाद भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह के जोधपुर स्थित घर पर बढ़ाई सुरक्षा
जोधपुर। भाजपा नेता व पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल को एक हार्डकोर बदमाश द्वारा दी गई धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके पावटा स्थित आवास पर चौबीस घंटे के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए है। जसोल फिलहाल दिल्ली में बताए गए हैं।
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बीकानेर के एक हार्डकोर बदमाश की ओर से जसोल को जानलेवा खतरा है। इसकी पड़ताल के बाद पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देश पर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने जोधपुर पुलिस लाइन से गाड़ी और जवान तैनात किए हैं। पुलिस कमिश्नरेट के चार हथियारबंद जवान अब जसोल के साथ ही रहेंगे। मानवेंद्र सिंह जसोल भाजपा से बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद रह चुके हैं और शिव (बाड़मेर) से विधायक भी रहे हैं।
पुलिस की गोपनीय जांच में पुष्टि हुई है कि बीकानेर का एक हार्डकोर बदमाश काफी समय से विदेश में है और संभवत: दुबई में रह रहा है। वह गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का खास गुर्गा है। उसने हाल ही में पश्चिमी राजस्थान के दो कुख्यात बदमाशों से जसोल को लेकर संपर्क किया था। बदमाशों में से किसी एक ने यह जानकारी लीक कर दी। इसके बाद एजेंसियों को सूचना मिलने पर पड़ताल की गई तो पता चला कि दुबई में बैठा बदमाश जसोल को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। हालांकि पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है और सिर्फ मुख्यालय के निर्देशों की पालना करने की बात कही जा रही है।
पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय जसवंत सिंह जसोल के पुत्र मानवेंद्र सिंह जसोल 16 दिसंबर से सरहद समृद्धि यात्रा शुरू करने वाले हैं। इसके तहत वे पश्चिमी राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े कस्बों और गांवों में जाएंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। जसोल कांग्रेस छोडक़र गत विधानसभा चुनाव से पहले वापस भाजपा में आए थे।
