हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार, बगीचा से कुसमी की ओर जाने वाली शमीम बस शाम करीब 6 बजे कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान जनपद कार्यालय के पास सामने से आ रही पल्सर बाइक को उसने जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय बाइक पर ग्राम मोतीनगर के तीन युवक सवार थे, जो कुसमी से अपने गांव लौट रहे थे।
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक पूरी तरह मुरझा गई और सवार काफी दूर तक सड़क पर घिसट गए। टक्कर में सुशील नगेशिया (18वर्ष) और उसपाल नगेशिया (19वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों को सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में घातक चोटें आई थीं। वहीं बाइक पर बैठा संजू नगेशिया (16वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। घायल किशोर को कुसमी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
बस जब्त, ड्राइवर फरार
कुसमी थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने बताया कि दुर्घटना में शामिल बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ते खतरे और सड़क सुरक्षा जागरूकता की आवश्यकता को फिर से सामने लाता है।
