कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बुरे फंसे, महिलाओं पर टिप्पणी पर चलेगा कोर्ट केस, मथुरा की अदालत ने दिया आदेश
बताया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य महाराज ने करीब चार महीने पहले अपने एक प्रवचन के दौरान महिलाओं की शादी की उम्र को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “आजकल लड़कियों की शादी 25 वर्ष में होती है, तब तक वे चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं।” इस बयान को महिलाओं की गरिमा को आहत करने वाला माना गया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष ने उठाया कदम
आगरा की अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने इस बयान को लेकर ही मथुरा सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए आने के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल पर यह बयान सुना था। मीरा राठौर ने इसे महिलाओं का घोर अपमान बताते हुए कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने शुरू में थाना वृंदावन कोतवाली में भी शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीधे अदालत का रुख किया। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आरोपों को प्रथमदृष्टया गंभीर पाया और कथावाचक के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के निर्देश दिए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 1 जनवरी 2026 के लिए तय की है, जिस तारीख को याचिकाकर्ता के बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट की निगरानी में यह मामला आगे बढ़ने से अनिरुद्धाचार्य महाराज की कानूनी मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
