मतदाता सूची पुनरीक्षण: मुजफ्फरनगर में 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा करें, DM की अपील – बीएलओ से संपर्क कर चूकें नहीं मौका
मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपदवासियों से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में सक्रिय सहयोग की पुरज़ोर अपील की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो लोग अभी तक गणना प्रपत्र जमा नहीं कर पाए हैं, वे तत्काल अपना फॉर्म भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा करा दें।
जिलाधिकारी ने ज़ोर देकर कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और मुजफ्फरनगर की मतदाता सूची त्रुटिरहित, स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से तैयार हो सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
