मुजफ्फरनगर में अपंजीकृत नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, संस्थान सील, CMO के आदेश पर चला अभियान जारी
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर अपंजीकृत मेडिकल संस्थानों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं। जिले में चल रहे विशेष जांच अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहपुर ब्लॉक में एक नर्सिंग होम को सील कर दिया और संचालक को नोटिस जारी किया है।
इसी क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत पुरबालियान में एक अपंजीकृत क्लीनिक व नर्सिंग होम पर छापेमारी की। जांच के दौरान क्लीनिक संचालक कोई भी वैध पंजीकरण, शैक्षिक योग्यता अथवा उपचार संबंधी मानकों से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम द्वारा कई बार स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर मौके पर ही कार्रवाई की गई।
शाहपुर ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने नियमानुसार दस्तावेजों की जांच करने के बाद क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया। इसके साथ ही संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिक और अस्पताल रोगियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। प्रशासन ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी उपचार के लिए केवल मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों का ही चयन करें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
