मुजफ्फरनगर में किंग्स विला-7 वेडिंग रिसोर्ट पर जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, पाँच करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग की विशेष जांच विंग (एसआईबी) टीम ने जिले में शादी समारोह और पार्टियों के नाम पर लाखों रुपये वसूलने वाले प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने मंसूरपुर के एनएच-58 पर स्थित किंग्स विला-7 वेडिंग रिसॉर्ट पर छापा मारा। यह रिसॉर्ट छाबरा इनोवेटर्स एंड वेंचर्स फर्म के तहत संचालित होता है।
अधिकारियों के अनुसार, रिसॉर्ट द्वारा ₹5 करोड़ की कर योग्य आय छिपाने की जानकारी सामने आई है। इस गड़बड़ी के आधार पर विभाग द्वारा टैक्स डिमांड निर्धारित की जा रही है, जिसे जुर्माने के साथ वसूल किया जाएगा।
ज्वाइंट कमिश्नर सिद्देश दीक्षित ने जानकारी दी कि विभाग जिले के अन्य विवाह स्थलों, बैंक्वेट हॉल और आयोजन स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रख रहा है तथा किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला, शोभित श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद दानिश, राजेंद्र शर्मा और सरदार अहमद शामिल थे। मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।देखें वीडियो-
