RTI से खुलासा: सीएम रिलीफ फंड में ₹1 अरब से अधिक जमा, पारदर्शिता की मांग
मुंबई । महाराष्ट्र में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में हुई भारी बारिश और विनाशकारी बाढ़ ने करीब 2.5 करोड़ किसानों को बुरी तरह प्रभावित किया था। फसलों की व्यापक बर्बादी, भूमि कटाव और मवेशियों के नुकसान के बाद राज्य सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए कमर कस ली है। इस दिशा में, बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अक्टूबर में की गई अपील का जबरदस्त असर देखने को मिला है। मुख्यमंत्री सहायता निधि (CM Relief Fund) में अब तक 1 अरब 6 करोड़ 57 लाख 331 रुपये की विशाल राशि जमा हुई है।
वहीं, आरटीआई कार्यकर्ता वैभव कोकट ने पारदर्शिता का मुद्दा उठाते हुए एक महत्वपूर्ण मांग रखी है। कोकट का मत है कि आम लोगों को यह जानने का पूरा अधिकार है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में कितना पैसा जमा हुआ है और उसमें से कितना बांटा गया है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन्होंने सरकार को एक अलग डैशबोर्ड बनाने का सुझाव दिया है, ताकि संपूर्ण वित्तीय लेनदेन जनता के सामने हो सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
