सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल करने के मुकदमें में वांछित एक आरोपी को अवैध देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 29 नवम्बर को वादी प्रतीक त्यागी पुत्र आलोक त्यागी निवासी ग्राम फिराहेड़ी थाना गागलहेड़ी की तहरीर पर आरोपियों आरव, मिलन, जोएब व प्रिन्स आदि के खिलाफ वादी के साथ मारपीट कर गाली गलौच कर, जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। श्री कुमार ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राकेश शर्मा तथा देवकरण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माजरी रोड के पास से वांछित आरोपी मिलन पुत्र मनोज यादव निवासी ग्राम बुढडाखेडा थाना गागलहेडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।