सहारनपुर। यातायात व जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता एसपी ट्रैफिक से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए समस्या का निस्तारण करने की बात कही।
एसपी ट्रैफिक शैलेन्द्र श्रीवास्तव को सौंपे गये ज्ञापन में हिन्दू रक्षा दल के जिला प्रभारी गौरव कोरी ने कहा कि शहर में पिछले काफी समय से ट्रैफिक व्यवस्था अत्यंत चिंताजनक स्थिति में है। शहर के प्रमुख मार्गों पर थ्री व्हीलर व टैंपो चालकों द्वारा मनमाने तरीके से सड़क के बीच में खड़े होने, सवारी भरने और उल्टी दिशा में चलना आम बात हो गई है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों के बाहर बाईकों का जत्था खड़ा रहने के कारण एम्बुलेंस एवं मरीजों की आवाजाही बाधित होती है, जो मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा है।
इसके अतिरिक्त सर्दी में ट्रैक्टर-ट्राली और बड़े वाहनों में पीछे लाईट और इंडिकेटर न होने की वजह से रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। शहर में कई ट्रैक्टर, डंपर और ट्रक अत्यधिक ओवरलोडिंग के साथ चलते हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं और बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने एसपी ट्रैफिक शैलेन्द्र श्रीवास्तव से इन समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है।