छत्तीसगढ़: महिला डीएसपी पर व्यापारी दंपत्ति का गंभीर आरोप, 'प्यार के झांसे में 2 करोड़ से अधिक ऐंठे और ब्लैकमेल किया'
सूबतरायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर व्यापारी दंपत्ति दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के अनुसार डीएसपी ने प्यार का झांसा देकर लंबे समय तक संबंध बनाए और इस दौरान करोड़ों रुपए हासिल किए। दंपत्ति का कहना है कि यह रिश्ता धीरे-धीरे वित्तीय दबाव, ब्लैकमेलिंग और आर्थिक नुकसान में बदल गया।
दंपत्ति का आरोप है कि पैसों की मांग के साथ-साथ डीएसपी ने दीपक से उनकी पत्नी को तलाक देने और शादी करने का दबाव भी बनाया। बरखा टंडन के अनुसार उनके पति देर रात तक कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे, जिससे विवाद और बढ़ गया।
व्यापारी दंपत्ति ने सोशल मीडिया और मीडिया के सामने चैट और बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जिनका सत्यापन अभी किया जाना बाकी है।
इस मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताया और इसे उन्हें फंसाने का प्रयास करार दिया। इस विवाद ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।
