मुजफ्फरनगर में रोडवेज़ बस की टक्कर से युवक गंभीर रुप से घायल, एक पैर काटना पड़ा, दूसरे पर भी खतरा
मुजफ्फरनगर। शहर में सुबह एक सड़क हादसे ने एक परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। 25 वर्षीय आशु अपने साथी मोहित के साथ मोटरसाइकिल से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे, शामली बस स्टैंड पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर पहले मंदिर के पास, पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रही यूपी रोडवेज़ बस (संख्या UP30 AT 2667) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
निजी अस्पताल में भर्ती आशु का बायां पैर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए काट दिया। डॉक्टरों के अनुसार दूसरे पैर की हालत भी चिंताजनक है और उसके लिए खतरा बरकरार है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गहरी चोटें आई हैं। मोहित को भी गंभीर चोटें आई हैं।
परिवार का कहना है कि यह हादसा रोडवेज़ चालक की घोर लापरवाही का नतीजा है, जिसने दो परिवारों को गहरी पीड़ा में धकेल दिया। घायल आशु के परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं और न्याय की उम्मीद में रिपोर्ट दर्ज कराने प्रशासन के पास पहुंचे हैं।
परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। हादसे ने पूरे क्षेत्र में संवेदना और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि सड़क पर लापरवाही करने वाले चालक कब सुधरेंगे और कब कोई परिवार ऐसे दर्दनाक हादसे से बचेगा।
