अनिल अंबानी के बेटे पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ के फ्रॉड का केस दर्ज, ED ने संपत्तियां अटैच कीं
नई दिल्ली। अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी के खिलाफ सीबीआई ने ₹228 करोड़ के फ्रॉड से जुड़े मामले में केस दर्ज किया है। यह मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से जुड़ा है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस अंबानी ग्रुप की संपत्तियों को भी अटैच किया था। ED ने 1,120 करोड़ रुपये से अधिक की 18 से ज्यादा संपत्तियां, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक बैलेंस और निवेश को अटैच किया। इसमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सात प्रॉपर्टी, रिलायंस पावर लिमिटेड की दो प्रॉपर्टी और रिलायंस वैल्यू सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की नौ प्रॉपर्टी शामिल हैं। इन संपत्तियों में मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित रिलायंस सेंटर, अंधेरी चकाला MIDC का कमर्शियल बिल्डिंग, सांताक्रूज़ की रिहायशी प्रॉपर्टी और चेन्नई व पनवेल में रिहायशी प्लॉट शामिल हैं।
इसके अलावा, ED ने पांच ग्रुप कंपनियों के फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स को भी अस्थायी रूप से अटैच किया है। फिक्स्ड डिपॉजिट में रिलायंस वैल्यू सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस वेंचर एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, फी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, आधार प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और गेमेसा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
इन नए अटैचमेंट के साथ अब जांच के दायरे में आने वाली रिलायंस ग्रुप से जुड़ी संपत्तियों का कुल मूल्य 10,117 करोड़ रुपये हो गया है।
मामले की जांच जारी है और एजेंसियां धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही हैं।
