मुज़फ्फरनगर: विश्वकर्मा चौक समिति विवाद बढ़ा, जगदीश पांचाल पर 'फर्जी ट्रस्ट' बनाने का आरोप; समाज ने DM से भंग करने की मांग की
मुजफ्फरनगर। जिले के थाना नहीं मंडी क्षेत्र के अंतर्गत विश्वकर्मा चौक समिति में विवाद एक बार फिर बढ़ गया है। भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर समाज के गुटों के बीच विवाद की खबरें आई थीं, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने मध्यस्थता कर इसे सुलझाने का प्रयास किया था।
नरेश विश्वकर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि जगदीश पांचाल द्वारा बनाए गए ट्रस्ट को भंग किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में जगदीश पांचाल, वेद प्रकाश, मुकेश और कुछ अन्य लोगों ने समाज की सहमति के बिना यह ट्रस्ट बना लिया। उन्होंने समिति के लोगों को धमकाया और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी।
विश्वकर्मा चौक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ट्रस्ट में लिखा गया है कि अध्यक्ष आजीवन रहेंगे और उनके मरने के बाद उनके परिवार का सदस्य ही अध्यक्ष बनेगा। समाज के लोग इस ट्रस्ट को मानने को तैयार नहीं हैं और इसे भंग करने की मांग कर रहे हैं।
