मुजफ्फरनगर। सहारनपुर एंटी करप्शन टीम ने चरथावल क्षेत्र के चकबंदी लेखपाल राजन कुमार शर्मा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि लेखपाल ने सरधना निवासी किसान नरेन्द्र कुमार शर्मा से जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सहारनपुर एंटी करप्शन विभाग ने प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई। योजना के तहत लेखपाल ने किसान को रामपुरी स्थित अपने कार्यालय में 20 हजार रुपये लेकर आने को कहा। तय समय पर जैसे ही किसान ने रकम सौंपी, पहले से मौजूद टीम ने लेखपाल को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद राजन कुमार शर्मा को शहर कोतवाली लाया गया, जहां इंस्पेक्टर जसपाल सिंह की मौजूदगी में पूछताछ की गई। एंटी करप्शन टीम ने बाद में लेखपाल के कार्यालय और आवास पर भी तलाशी ली।
यह मामला एक बार फिर सरकारी तंत्र में व्याप्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की झलक उजागर करता है, जबकि सरकारी प्रणाली में ऐसे मामलों का सिलसिला लगातार जारी है।
