मुजफ्फरनगरः रथेडी से युवती का दूसरे समुदाय के युवक ने किया अपहरण, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई की मांग की
परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि युवती को ज़बरदस्ती किसी अन्य स्थान पर ले जाया गया है और उसके साथ दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने की भी संभावना जताई है। हालांकि पुलिस ने अभी इन दावों की पुष्टि नहीं की है।
परिजनों ने पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से जल्द कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी व युवती की बरामदगी नहीं होती है, तो समुदाय के लोग धरने पर बैठने का निर्णय ले सकते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की तकनीकी जांच के साथ संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में यशवीराश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर सरस्वती महाराज ने चेतावनी दी है कि यदि युवती की शीघ्र बरामदगी न हुई तो बडा आंदोलन किया जाएगा।
