बरेली में बड़ा हंगामा! राजश्री मेडिकल कॉलेज में छात्रों का फूँटा गुस्सा | नर्सिंग मान्यता पर विवाद
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कोर्स की मान्यता को लेकर छात्रों का गुस्सा भड़क गया। कॉलेज के बाहर आज सुबह से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। नाराज़ छात्रों ने मेन गेट बंद कर दिया और धरने पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया।
एक छात्र ने कहा, “हमने मोटी फीस दी है, लेकिन डिग्री की कोई वैल्यू नहीं! ये हमारे साथ धोखा है।” विरोध धीरे-धीरे बढ़ता गया और कई छात्र पोस्टर लेकर नारेबाज़ी करने लगे। छात्रों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्हें गुमराह करके एडमिशन कराया गया।
धरने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर माहौल को शांत करने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने साफ कर दिया कि जब तक INC की मान्यता का पूरा खुलासा नहीं होता, धरना जारी रहेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कॉलेज के पास मान्यता नहीं है तो छात्रों का कोर्स, डिग्री और कैरियर खतरे में पड़ सकता है। यही कारण है कि छात्र अपनी मांगों को लेकर अब तक अड़े हुए हैं।
फिलहाल, राजश्री मेडिकल कॉलेज में विरोध जारी है और पुलिस तथा प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अब यह देखना बाकी है कि कॉलेज मान्यता प्रस्तुत करता है या छात्रों को न्याय मिलेगा।
