सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो वांछित आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया तथा दबोचे गये आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कैंची बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार मंे पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 30 नवम्बर को वादी सर्वेश पुत्र कर्म सिंह निवासी नल्हेड़ा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर पंकज आदि 03 आरोपियों के खिलाफ द्वारा वादी की पत्नी को जान से मारने की नियत से कैंची से हमला कर घायल कर देने व इलाज के दौरान पत्नि की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आज रामपुर मनिहारान पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव, उपनिरीक्षक अरूण कुमार व विपिन कुमार के नेतृत्व में नल्हेड़ा गुर्जर स्थित घसौती मार्ग के पास से मुखबिर की सूचना पर दो वांछित आरोपियों पंकज पुत्र सेवाराम व सतीश पुत्र प्रेम सिंह निवासीगण ग्राम नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कैची बरामद कर ली।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ मे आरोपी पंकज ने बताया कि उनके साथ काम करने वाला सर्वेश कई दिन से काम पर नही आ रहा था, जिस पर उसकी पत्नी ने सर्वेश की बेटी से सर्वेश को काम पर भेजने की बात कही थी। सर्वेश की बेटी ने यह बात अपनी मां आशा को बतायी थी। मैं जब अपने जीजा व गांव के सतीश के साथ पड़ौस में दर्जी की दुकान पर खड़े थे तो आशा ने मेरे साथ गाली गलौच करते हुए मेरी पत्नी के बारे मे अपशब्द कहे थे, जिसके चलते मैंने आवेश में आकर कैंची आशा के पेंट में घोंप दी थी तथा उसे मृत समझकर फरार हो गए थे।