दिनदहाड़े डॉक्टर पर हमला! क्लीनिक में घुसे चार दबंग, पिटाई का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
मेरठ से इस वक्त एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है… जहाँ चार दबंगों ने दिनदहाड़े एक डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। डॉक्टर की पत्नी ने जब बीच-बचाव किया तो उनसे भी मारपीट और अभद्रता की गई। मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुराने विवाद को लेकर हमला बोल दिया गया। अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। देखिए यह रिपोर्ट…ये तस्वीरें मेरठ के परतापुर इलाके से हैं… जहाँ चार युवक अचानक क्लीनिक में घुसते हैं और डॉक्टर पर हमला कर देते हैं।
सालों से सेवा दे रहे डॉक्टर पर इस तरह की दबंगई ने इलाके में दहशत फैला दी है।उधर परतापुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है।
चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हो चुकी है।
पीड़ित ने तहरीर दे दी है।
हम गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर रहे हैं।
बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।"घटना के बाद इलाके में गुस्सा है…
लोगों का कहना है कि डॉक्टर जैसी सेवा करने वाले व्यक्ति के साथ ऐसी दबंगई असहनीय है।
सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पहले कार्रवाई होती तो क्या यह घटना टाली जा सकती थी?फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
ऐसी घटनाएँ प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आम लोगों की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है।
