मेरठ विजिलेंस की टीम ने शामली के सहायक आयुक्त स्टाम्प व स्टेनो को एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
शामली: मेरठ विजिलेंस की 12 सदस्यीय टीम ने शामली में सफल ट्रैप के दौरान शामली कलेक्ट्रेट पर स्थित सहायक महानिरीक्षक निबंधन के कार्यालय पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबंधन व उनके कार्यालय के स्टेनो को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
मांगी गई थी 6 लाख की रिश्वत..
दरअसल, आदर्श मंडी के गांव मुंडेट कलां निवासी महेश कुमार ने वर्ष 2024 में हथछोया में 26 बीघा जमीन खरीदी थी। एक महीने बाद ही दाखिल खारिज भी हो गया था, लेकिन सहायक आयुक्त ने जमीन को आबादी में बताते हुए किसान को नो कार्रवाई के संबंध में नोटिस भेज दिया था, जबकि कथित तौर पर मौके पर कोई आबादी नही थी। किसान के मुताबिक सहायक आयुक्त द्वारा कार्रवाई नही करने के नाम पर 6 लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई थी। धीरे—धीरे यह रकम घटकर 1 लाख 60 हजार रूपए हो गई थी। इसी बीच किसान महेश कुमार के भतीजे वरदान निर्वाल ने लखनऊ मुख्यालय पर मौखिक शिकायत की थी, जिसके बाद पीड़ितों को मेरठ विजिलेंस कार्यालय पर बुलाया गया, जहां पर किसान द्वारा लिखित रूप से शिकायत की गई। विजिलेंस टीम की कार्रवाई के बाद शामली जिले के भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
