मुजफ्फरनगर में गरीब के आशियाने पर बुलडोजर चलाने के खिलाफ भूख हड़ताल: लेखपाल पर गिरी गाज, मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर धरना समाप्त
मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खेड़ी दूधाधारी निवासी सोहनलाल प्रजापति के मकान पर बुलडोजर चलाने के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल और धरना दिया।
भूख हड़ताल के दौरान मोहन प्रजापति ने बताया कि नवंबर में प्रधान, लेखपाल और तितावी थाना प्रभारी ने मिलकर गरीब सोहनलाल प्रजापति के मकान पर बुलडोजर चलाया था। इसके विरोध में 22 दिसंबर को जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि लेखपाल ने पीड़ित से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, न देने पर अगले दिन मकान गिरवा दिया। साथ ही प्रधान और लेखपाल ने पीड़ित के दो बेटों को थाने में बंद कर पिटाई की और 20 हजार रुपए देने पर छोड़ा।
मोहन प्रजापति ने कहा कि जिस जमीन पर मकान बने हैं, वे ग्राम समाज की बताई जा रही हैं, लेकिन प्रधान का मकान भी इसी प्रकार की जमीन पर है। कार्यवाही केवल गरीब मजदूर सोहनलाल प्रजापति के मकान पर हुई, क्योंकि प्रधान का उससे रंजिश है और तीनों दबंग लोग एक ही जाति के हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधान पर कार्रवाई हो, लेखपाल को रिश्वत मांगने और बिना नोटिस बुलडोजर चलाने पर सस्पेंड किया जाए, तितावी थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए और पीड़ित परिवार के मकान का खर्च भरा जाए तथा मकान बनाने की अनुमति दी जाए।
भूख हड़ताल में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, जिला उपाध्यक्ष शादाब कुरैशी, महासचिव रजत प्रजापति, वरिष्ठ नेता विजय पाल, कमल प्रजापति, सोहनलाल प्रजापति सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देखें पूरा वीडियो...
