हापुड़ः बाबूगढ़ के अटूटा गांव में पूर्व प्रधान पति पर दबंगई के गंभीर आरोप, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अटूटा गांव से दबंगई और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। गांव के पूर्व प्रधान पति वीरेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव और दबदबे के बल पर गांव में आतंक का माहौल बना रखा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके साथ न सिर्फ मारपीट और पथराव किया गया, बल्कि अवैध पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पीड़ित परिवार डर के कारण अपने ही गांव में रहने से कतरा रहा है और गांव छोड़ने को मजबूर हो गया है।
मामले से आहत पीड़ित परिवार ने अब जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, थाना बाबूगढ़ प्रभारी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और धारा 151 के तहत कार्रवाई भी की गई है। पुलिस का दावा है कि यह विवाद गांव की राजनीति से जुड़ा हुआ है और इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।
हालांकि सवाल अब भी कायम हैं कि अगर पुलिस ने कार्रवाई की है तो पीड़ित परिवार गांव लौटने से क्यों डर रहा है? क्या गांव की राजनीति के नाम पर दबंगों को राहत दी जा रही है? और क्या अवैध हथियार के आरोपों की निष्पक्ष जांच हो पाई है? फिलहाल यह मामला प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल बन गया है, और अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
देखें पूर वीडियो...
