मेरठ में खूनी बर्थडे पार्टी: बेटी का डांस देख भड़का पिता, साले को चाकू से गोदकर मार डाला
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के गुर्जर चौक के पास बीती रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद ने परिवार में मातम फैला दिया। जानकारी के अनुसार, सलीम नामक व्यक्ति ने अपने साले यूनुस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल यूनुस को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत इलाके में दबिश दी और एक घंटे के भीतर आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
एसपी मेरठ ने बताया कि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद मृतक यूनुस के परिवार में शोक का माहौल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में यह घटना लोगों के लिए हड़कंप का कारण बनी।
