मुज़फ्फरनगर में चकबंदी विभाग की मेढ़बंदी तोड़ने पर पिता और दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पैमाइश खुर्द-बुर्द करने का आरोप
मुजफ्फरनगर (रॉयल बुलेटिन)। जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के गांव नसीरपुर में चकबंदी के बाद किसानों के चकों पर कराई गई सरकारी मेढ़बंदी को खुर्द-बुर्द करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक किसान और उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रात के अंधेरे में तोड़ी गई मेढ़बंदी आरोप है कि 19 दिसंबर की रात को पीड़ित के विपक्षी विपिन पुत्र पूरन चंद और उसके दो पुत्रों—आशीष व मनीष—ने अनाधिकृत रूप से खेत पर पहुंचकर विभाग द्वारा कराई गई मेढ़बंदी को उखाड़ दिया और पैमाइश को पूरी तरह खुर्द-बुर्द कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई और सरकारी कार्य के उल्लंघन को लेकर विवाद बढ़ गया।
बंदोबस्त अधिकारी की तहरीर पर एफआईआर मामले की गंभीरता को देखते हुए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (SOC) देवेंद्र कुमार रायपा ने स्वयं संज्ञान लिया और थाना तितावी में तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि विभागीय कार्रवाई को नुकसान पहुंचाना और सरकारी पैमाइश को मिटाना कानूनन अपराध है। थाना प्रभारी तितावी ने बताया कि चकबंदी अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी विपिन, आशीष और मनीष के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
