पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत 12 पर FIR , रास्ता कब्जाने और मारपीट का आरोप, रंगदारी समेत 11 धाराओं में केस दर्ज
लखनऊ (रॉयल बुलेटिन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्वस्तिक सिटी कॉलोनी में सार्वजनिक रास्ता कब्जाने और विरोध करने पर निवासियों को धमकाने के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद, उनके सरकारी गनर, साथी विनय सिंह और 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
पूर्व सांसद के नाम पर दबाव डालने का आरोप पीड़ितों का आरोप है कि इस दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लेकर उन पर दबाव डाला गया। बताया गया है कि मौके पर मौजूद धनंजय सिंह के सरकारी गनर और अन्य साथियों ने भी स्थानीय निवासियों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई न किए जाने पर निवासियों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
रंगदारी और साजिश समेत 11 धाराओं में केस सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विनय सिंह, धनंजय सिंह और उनके गनर समेत करीब एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर आपराधिक साजिश, धमकी देने, मारपीट, अत्याचार और रंगदारी (एक्सटॉर्शन) जैसी 11 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
