शुकतीर्थ गंगा पुल पर गन्ने के ट्रक ने थामी रफ्तार; घंटों फंसा रहा मार्ग, मोरना में टूटी पुलिया से बढ़ रहा हादसों का खतरा
मोरना/शुकतीर्थ। पौराणिक तीर्थ स्थल शुकतीर्थ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बदहाली और भारी वाहनों के दबाव ने आम जनजीवन और श्रद्धालुओं की राह मुश्किल कर दी है। रविवार को शुकतीर्थ स्थित गंगा पुल पर गन्ने से भरा एक भारी ट्रक बीचों-बीच फंस गया, जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही और पुल को नुकसान पहुँचने की आशंका से हड़कंप मच गया।
मोरना में टूटी पुलिया बनी श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत दूसरी ओर, मोरना ब्लॉक मुख्यालय के पास चौधरी चरण सिंह चौक के निकट राजबाहे पर बनी पुलिया बुरी तरह टूट चुकी है। बिजनौर, लक्सर, हरिद्वार और शुकतीर्थ जाने वाले सभी वाहन इसी व्यस्त मार्ग से गुजरते हैं। पुलिया संकरी और टूटी होने के कारण यहाँ रोजाना घंटों जाम लग रहा है। घने कोहरे के कारण टूटी हुई पुलिया दिखाई न देने से यहाँ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
सांसद, विधायक और डीएम से गुहार ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान, मीरापुर विधायक मिथलेश पाल और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को पत्र भेजकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुलिया का चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो तीर्थ यात्रा और स्थानीय परिवहन पूरी तरह ठप हो सकता है।
इस दौरान बबलू, सीताराम, लवकेश, गुरजीत, मनोज शर्मा और नितिन कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
