लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ युवक, शादी के 8 महीने बाद लाखों के जेवर लेकर फरार, दलालों ने 50 हजार लेकर कराई थी शादी
महोबा (रॉयल बुलेटिन)। जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को दलालों के माध्यम से विवाह करना बेहद महंगा साबित हुआ। शादी के महज आठ महीने बाद नई नवेली दुल्हन घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात समेट कर फरार हो गई है। जब पीड़ित पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। ठगी का शिकार हुए युवक ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय और दुल्हन की तलाश की गुहार लगाई है।
विरोध करने पर मिली धमकी रघुराज के अनुसार, शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे बिचौलियों का उसके घर आना-जाना बढ़ गया। जब उसने बाहरी लोगों के हस्तक्षेप का विरोध किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इसी बीच पत्नी निशा ने मायके जाने की जिद शुरू कर दी। पत्नी की जिद को देखते हुए रघुराज उसे कुछ समय के लिए नरसिंहपुर छोड़ आया।
ससुराल में लगा मिला ताला, घर से जेवर गायब ठगी का खुलासा तब हुआ जब रघुराज दोबारा अपनी पत्नी को लेने नरसिंहपुर पहुंचा। वहां जिस घर में शादी हुई थी, वहां ताला लटका मिला और पत्नी सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग गायब थे। परेशान होकर जब वह वापस अपने घर लौटा और सामान की पड़ताल की, तो पता चला कि निशा घर में रखे लाखों रुपये के जेवर भी अपने साथ ले गई है।
पीड़ित ने एसपी प्रबल प्रताप सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर लुटेरी दुल्हन और उसके पीछे सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करने की मांग की है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
