अमरोहा में नाम बदलकर नंदी के साथ भीख मांग रहा था युवक, ग्रामीणों के शक ने खोला राज
अमरोहा। जनपद में पहचान और नाम बदलकर वर्षों से भीख मांगने के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला उस समय सामने आया जब जिरखी गांव के ग्रामीणों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर मुंडा खेड़ा पुलिस चौकी के सुपुर्द किया। शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी को छोड़े जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोबारा शिकायत और साक्ष्य सामने आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुनः गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पहचान छिपाने के पीछे केवल भीख मांगने का उद्देश्य था या इसके अलावा कोई अन्य गतिविधि भी जुड़ी हुई थी। आरोपी के साथ मौजूद नंदी बैल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रूप से एक गौशाला भेज दिया है।
इस प्रकरण पर योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने चिंता जताते हुए कहा कि पहचान छिपाकर लोगों को भ्रमित करना गंभीर विषय है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देखें पूरा वीडियो...
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
