मुजफ्फरनगर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 24वें स्थापना दिवस पर उमड़ी 'सेवा की लहर'; मरीजों को बांटे कंबल और दवाइयां
मुजफ्फरनगर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर में सेवा और सद्भावना का संदेश देते हुए सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिंदुस्तानी पसमांदा राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को कंबल और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
मोहम्मद अफजल ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना 24 दिसंबर 2002 को हुई थी और अब यह अपने 24वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 10 दिवसीय सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान गरीबों को भोजन उपलब्ध कराना, जरूरतमंदों को कंबल और मरीजों को दवाइयां देना शामिल है।
अफजल ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का उद्देश्य केवल वैचारिक चर्चा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है। सेवा और सद्भावना समाज को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मंच हर वर्ष दो प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें पहला स्थापना दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय सेवा कार्यक्रम और दूसरा राष्ट्रीय सद्भावना दिवस है, जिसे मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रिजवान अंसारी और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही। मंच के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिला अस्पताल का स्टाफ भी उपस्थित रहा। सेवा कार्य से लाभान्वित मरीजों और उनके परिजनों ने मंच के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
देखें पूरा वीडियो...
