मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर सर्कुलर रोड पर बनाए गए चौधरी चरण सिंह चौक को लेकर कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा अनावश्यक विवाद खड़ा किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बात राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सचिन सरोहा ने कही।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह केवल किसी एक समाज या वर्ग के नेता नहीं थे, बल्कि वे किसानों, मजदूरों और आम जनमानस की आत्मा में बसने वाले सर्वसमाज के नेता थे। चौधरी चरण सिंह चौक, मुजफ्फरनगर की जनता की ओर से उन्हें दी गई सच्ची श्रद्धांजलि है।
चौधरी सचिन सरोहा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चौधरी चरण सिंह चौक को लेकर यदि किसी भी प्रकार का षड्यंत्र या विवाद खड़ा किया गया तो राष्ट्रीय जाट महासभा भारत इसे किसी भी स्तर तक जाकर लड़ेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग समाज में विभाजन की नीति अपनाकर भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वे अपनी सीमाओं में रहें।
उन्होंने दो टूक कहा कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और राष्ट्रीय जाट महासभा भारत उनके सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को तैयार है।