फिल्मी अंदाज़ में अरेस्टिंग: हिंदूवादी नेता मोहन चौहान को पुलिस ने सड़क से उठाया
अलीगढ। अलीगढ़ से इस वक्त बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहाँ एक हिंदूवादी नेता की गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तस्वीर महल चौराहे से मोहन चौहान को पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि मोहन चौहान सीओ से मिलने जा रहे थे, तभी पहले से तैनात पुलिस टीम ने उन्हें रोक लिया और जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद समर्थकों में नाराज़गी देखी गई और उन्होंने जोरदार तरीके से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।
दरअसल, मोहन चौहान द्वारा दिए गए एक विवादित बयान के बाद पुलिस उनकी तलाश में थी। आरोप है कि उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को पीटने की बात कही थी, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया।
गिरफ्तारी के दौरान काफी देर तक चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित किया गया। अब पुलिस मोहन चौहान से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
