मुजफ्फरनगर में मुठभेड़: 10 मुकदमों का शातिर अपराधी घायल, शाहपुर पुलिस ने वांछित चोर को दबोचा
मुजफ्फरनगर (रॉयल बुलेटिन)। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वांछित बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपी पर मुजफ्फरनगर और हापुड़ में लूट व चोरी जैसे संगीन अपराधों के 10 मुकदमे दर्ज हैं।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर आत्मसमर्पण की चेतावनी के बावजूद जब बदमाश ने दोबारा फायरिंग की, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसमें एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान शहजाद पुत्र खलील उर्फ जमील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा, थाना धौलाना (जनपद हापुड़) के रूप में हुई।
आपराधिक इतिहास और बरामदगी पुलिस के अनुसार, शहजाद थाना शाहपुर के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जांच में सामने आया कि शहजाद पर हापुड़ और मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट की योजना और आर्म्स एक्ट के कुल 10 मामले दर्ज हैं।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उप निरीक्षक विकास चौधरी, अनिकेत धारीवाल, हेड कांस्टेबल रोहताश, प्रेमचंद शर्मा और कांस्टेबल प्रशांत, अनुपम, अलीम व शिवम शामिल रहे।
