मुजफ्फरनगर में क्रांतिसेना कार्यकर्ताओं का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री युसूफ का पुतला दहन
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में क्रांतिसेना के अनेक कार्यकर्ताओं ने युवा ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सैनी के नेतृत्व में बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री युसूफ का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।
क्रांतिसेना के कार्यकर्ता मुख्य मार्गों से जुलूस निकालते हुए जानसठ थाने के सामने पहुंचे, जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पुतले को आग के हवाले किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश विरोधी नारेबाजी भी की।
इस अवसर पर योगेंद्र सैनी ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद इस्लामी देशों में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं तथा उनके घरों और मंदिरों को आग के हवाले किया जा रहा है, जबकि भारत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
योगेंद्र सैनी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आज भी देश में घुसपैठिए मौजूद हैं, तो फिर कांग्रेस और भाजपा में क्या अंतर रह जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विदेशों में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और देश में अवैध घुसपैठ पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में दीपक, सुंदर, दीपांशु, प्रदीप, सुंदर मनीष, नीरज, वीरपाल, सचिन, श्यामलाल, मनोज सैनी, बिजेंद्र, अनिल पाल, अनिल कुमार, पंकज, श्यामसुंदर सहित बड़ी संख्या में क्रांतिसेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
