मुज़फ्फरनगर में निवेशकों के कई करोड़ हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार, 16 महीने में रकम ढाई गुना करने का दिया था लालच
मुजफ्फरनगर (रॉयल बुलेटिन)। जनपद में कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी फर्म के जरिए सैकड़ों ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया और उनकी जमा पूंजी लेकर फरार हो गया था।
रातों-रात रकम ऐंठकर हुए भूमिगत आरोपियों ने 'चेन सिस्टम' का सहारा लेते हुए निवेशकों से कहा कि यदि वे और लोगों को जोड़ेंगे, तो उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इस झांसे में आकर सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी गाढ़ी कमाई के कई करोड़ रुपये निवेश कर दिए। जब रकम वापस करने का समय आया, तो आरोपी रातों-रात दफ्तर बंद कर भूमिगत हो गए। पीड़ितों ने जब सड़कों पर उतरकर हंगामा किया, तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर दबोचा सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच और साक्ष्यों के संकलन के बाद मुख्य आरोपी सोनूराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि सोनूराम ने ही स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को इस फर्जी स्कीम में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठगी गई रकम की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
