कानपुर में गाली के बदले मौत, शराब पार्टी के बाद दोस्त ने भतीजे संग मिलकर की पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या
कानपुर (रॉयल बुलेटिन)। जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई पेट्रोल पंप कर्मी राहुल अवस्थी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामूली गाली-गलौज और उधार के विवाद में राहुल के ही करीबी दोस्त ने अपने भतीजे के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।
निर्वस्त्र कर बेल्टों से पीटा, फिर ईंट से कूंचा सिर रविवार को आरोपी कामता अपने भतीजे मोहित के साथ राहुल के पास पहुंचा और उसे पार्टी के बहाने निराला नगर रेलवे ग्राउंड ले गया। वहां तीनों ने जमकर शराब पी। नशे की हालत में एक बार फिर उनके बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। आक्रोश में आकर कामता और उसके भतीजे ने राहुल को निर्वस्त्र कर बेल्टों से बुरी तरह पीटा और उसके बाद ईंट से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
निशानदेही पर आला कत्ल बरामद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेल्ट और ईंट (आला कत्ल) बरामद कर ली है। डीसीपी साउथ ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 24 घंटे के भीतर किए गए इस खुलासे की सराहना की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
