UP BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा, 2027 चुनाव की तैयारी तेज
लखनऊ (रॉयल बुलेटिन)। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद मुख्यमंत्री के साथ उनकी यह पहली औपचारिक भेंट है, जिसे राजनीतिक हलकों में आगामी चुनावों की रणनीति के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मिशन 2027 के लिए कसी जा रही कमर पंकज चौधरी सोमवार शाम ही दिल्ली से लखनऊ लौटे थे और मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात को सीधे तौर पर 2027 के विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा का लक्ष्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जीत की 'हैट्रिक' लगाना है। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष और सरकार के मुखिया के बीच यह समन्वय संगठन में नई ऊर्जा फूंकने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
समन्वय और सशक्तिकरण पर जोर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पंकज चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी का फोकस पिछड़ा वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ और मजबूत करने पर है। मुख्यमंत्री के साथ हुई इस बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और सरकार-संगठन के बीच बेहतर तालमेल बिठाने की रणनीति पर भी सहमति बनी है। आने वाले दिनों में संगठन में कुछ बड़े बदलाव और नए चेहरों की भूमिका भी तय की जा सकती है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
