बरेली में जन्मदिन की पार्टी में हंगामे पर पुलिस का बड़ा एक्शन; बजरंग दल के नेताओं समेत 20 पर मुकदमा दर्ज
बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित 'दि डेन कैफे एंड रेस्टो' में शनिवार को एक छात्रा की जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए हंगामे को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। लव जिहाद का आरोप लगाकर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को संभाला। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हुए, जिनमें महिला पुलिसकर्मी छात्रा के साथ खींचतान करती दिखाई दे रही हैं, जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दो युवकों और कैफे स्टाफ के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की थी, लेकिन हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया था।
जांच के बाद कार्यकर्ताओं पर गिरी गाज पुलिस की गहन जांच में छात्रा के बालिग होने और स्वेच्छा से अपनी पसंद के दोस्तों के साथ पार्टी करने की पुष्टि हुई। किसी भी प्रकार की अवैध या आपत्तिजनक गतिविधि न पाए जाने के बाद पुलिस ने हंगामा करने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर नकेल कसी। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि बजरंग दल के दीपक पाठक, ऋषभ ठाकुर समेत 15-20 नामजद व अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानून हाथ में लेने और शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
देखें पूरा वीडियो...
