शामलीः थानाभवन में स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मनाया धर्म रक्षा दिवस
थानाभवन। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा सोमवार को कस्बा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर धर्म रक्षा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हंे श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कस्बा स्थित अग्रवाल धर्मशाला मंे स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर आयोजित धर्म रक्षा दिवस के मुख्य वक्ता जितेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक देशभर में स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि के मौके पर धर्म रक्षा दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हिंदु और समाज जागरण के लिए 127 सम्मेलनों एवं 156 पंचायत और छोटे-बड़े 81 सहभोज आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने हिंदू धर्म को छोड़कर अन्य धर्म में चले गए लोगों की पुनः सनातन धर्म में वापसी कराई।
स्वामी श्रद्धानंद द्वारा शुद्धि समाचार नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन भी किया गया जिसके लगभग 14 हजार पाठक थे। जिला मठ मंदिर प्रमुख भारत भूषण ने समाज से आवाहन किया कि धर्म रक्षा दिवस तभी संभव है जब प्रत्येक सनातनियों द्वारा समाज के विरुद्ध होने वाले कार्यों का कडा विरोध करें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों व घरों की महिलाओं को संगठन से जोड़कर ही एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता हैं कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप जिंदल ने संगठन को और मजबूत बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर बिन्नी राणा जिला सेवा प्रमुख विहिप, संजय कश्यप, सुनील कुमार, पंकज गोयल, राजेंद्र कुमार, रामभूल फौजी, संदीप कुमार, गगन बांगा, बब्बू कांबोज, अजय, मोहित व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
