शामली कोतवाली प्रभारी की सक्रियता: जनसुनवाई में मौके पर ही सुलझाईं शिकायतें
शामली: शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन शर्मा की कार्यशीलता और जनता के प्रति संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई। मंगलवार सुबह 10 बजे कोतवाली परिसर में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने आमजन की समस्याओं को न केवल धैर्यपूर्वक सुना, बल्कि त्वरित कार्रवाई कर कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया।
जनसुनवाई के दौरान शामली निवासी बुजुर्ग रामदिया ने किराएदार द्वारा दुकान का किराया न चुकाने की शिकायत दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक ने बिना देरी किए दूसरे पक्ष को तुरंत बुलवाया और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामले का समाधान करा दिया। इससे बुजुर्ग रामदिया ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की।
इसी क्रम में मोहल्ला दयानंद नगर निवासी गेंदालाल ने अपने 35 वर्षीय छोटे भाई के दो दिन से लापता होने की गंभीर शिकायत की। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने से परेशान गेंदालाल को कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया। उन्होंने फौरन पुलिस टीम को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने और तलाशी अभियान शुरू करने के सख्त निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा की इस सक्रिय पहल से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। उनकी जनसुनवाई जैसी पहल आम नागरिकों को सीधे न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
