शामली के भैंसवाल गांव में अज्ञात ट्रक ने विद्युत पोलों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल मंे रविवार की देर रात अज्ञात ट्रक द्वारा दो विद्युत पोलों में टक्कर मार देने से एक पोल टूट गया जबकि दूसरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई राहगीर या वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात क्षेत्र के गांव भैंसवाल में एक अज्ञात ट्रक द्वारा दो विद्युत पोलों में जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक पोल टूट गया जबकि दूसरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित थी, अन्यथा जानमाल का बडा नुकसान हो सकता था। शोर सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग व विजीलंेस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल शुरू की। दूसरी ओर ग्रामीणांे का आरोप है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की समस्या लगातार बढ़ रही है। स्थानीय प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल रहा है।
ओवरलोड वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा होने की आशंका बनी रहती है। गांव के ही मुकेश, आदेश, कृष्णापाल, प्रवीण कुमार, उदयवीर और प्रहलाद सिंह ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड गन्ने के वाहनों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। बार-बार शिकायतें करने के बावजूद न तो वाहनों की चेकिंग की जाती है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती है। वहीं अभी तक इस संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
ग्रामीणों ने देर रात दो विद्युत पोलों में अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने की सूचना दी थी, उनके पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक फरार हो चुका था। विजिलेंस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।
-अवी कुमार, अवर अभियंता विद्युत विभाग
