शामली। जनपद शामली में बुढ़ाना रोड निवासी ग्लास व्यापारी तरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दी कि छः माह पूर्व दिए गए माल के लाखों रुपए न मिलने और उधारी की मांग करने पर एक व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
तरुण कुमार ने बताया कि वह मकानों और बिल्डिंगों के लिए ग्लास का व्यापार करते हैं और उन्होंने छः माह पहले जिला मुजफ्फरनगर के गांव सिसोली निवासी विक्रांत को लगभग एक लाख 96 हजार रुपए का माल दिया था। आरोप है कि विक्रांत ने कई दिनों तक भुगतान के लिए झूठे वायदे करते रहे और एक सप्ताह पहले तरुण कुमार पैसे लेने के लिए वहां पहुंचे तो विक्रांत ने अपने दो साथियों के साथ उन्हें गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया।
पीड़ित व्यापारी ने यह मामला पहले शामली कोतवाली में भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। इसके चलते आरोपियों का हौसला बढ़ गया और वे लगातार धमकियां दे रहे हैं।
तरुण कुमार ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित दंडात्मक कार्रवाई और अपने उधारी के पैसे दिलाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।