शामली। इन दिनांे पड रहा घना कोहरा वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। रविवार की देर रात टिटौली के निकट करनाल बाईपास पर घने कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई में उतर गयी, हादसे में कार सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गयी। सुबह के समय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के माध्यम से कार को खाई से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार करनाल निवासी राजेश और रमन रविवार की रात अपनी कार में सवार होकर किसी काम से करनाल से हरिद्वार जा रहे थे। जब वे गांव टिटौली स्थित करनाल बाईपास पर पहुंचे तभी अचानक घने कोहरे के चलते उनका कार से नियंत्रण हट गया जिस कारण कार अंसतुलित होकर सडक किनारे एक खाई में जा गिरी। हादसे मंे कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। दोनों युवकों ने कार को खाई से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन विफल रहे। सोमवार की सुबह करीब 6 बजे जब कुछ किसान अपने खेतांे पर जा रहे थे तो उन्हें खाई में गिरी कार नजर आई। इस हादसे में कार को भी क्षति पहुंची। बाद मंे किसानों ने अपने ट्रैक्टर के माध्यम से किसी तरह कार को खाई से बाहर निकाला जिसके बाद दोनों युवक हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।