नोएडा। नोएडा की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार एक बीएमडब्ल्यू कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। यह हादसा सेक्टर-31 स्थित निठारी क्षेत्र की है। इस भीषण सड़क हादसे में 49 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर कार को भी कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार निठारी स्थित सरस्वती स्कूल के ठीक सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार और साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-20 पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अशोक शर्मा के रूप में हुई है, जो बरौला, सेक्टर-49 के निवासी था । पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-94 की मोर्चरी में भेज दिया है। हादसे को अंजाम देने वाली कार के चालक को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान मंकुल महाजन के रूप में हुई है, जो सेक्टर-44 के रूद्राक्ष इंडिपेंडेंट होम्स में रहते हैं। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत
थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है।थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संदीप पुत्र आनंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 29 दिसंबर को दादरी बाईपास के पास से गुजर रहे था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। वाहन चालक टक्कर मारने के बाद वहां से भाग गया। संदीप के अनुसार घायल व्यक्ति को उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।